- We are pleased to inform you that the National Digital Library of India (NDLI) is now providing a wide range of videos and study materials as part of its initiative, “One Library, All of India.” This platform aims to enhance your learning experience and provide you with access to a vast repository of educational resources.
- Admission
Institutions of Excellence
प्राचार्या की कलम से
नए सत्र की शुरूआत करते हुए मैं आप सभी का राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में स्वागत करती हूं। यह मेरा मानना है शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को सही माहौल मिले तो उन्हें जीवन में नए अवसर को तलाश करने में सुविधा रहती है। अच्छा वातावरण सकारात्मक भूमिका निभाता है, महाविद्यालय की प्राचार्या के नाते मैं सभी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना अपना कर्तव्य समझती हूं, ताकि विद्यार्थी वर्ग अपनी वास्तविक क्षमताओं को पहचान सकें | हमारे महाविद्यालय के प्रबुद्ध शिक्षक वर्ग इस कार्य के प्रति प्रयासरत रहते हैं, जो शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सहायता प्रदान करते हैं। एक संस्था के तौर पर हमारी सुविधाएं बेजोड़ हैं | कला, विज्ञान, वाणिज्य जैसे विषयों में हम उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभरे हैं | इस महाविद्यालय का विद्यार्थी महाविद्यालय के समृद्ध एवं विविधतापूर्ण वातावरण में स्वयं को पूर्णता मग्न कर देगा | महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर और खेल गतिविधियों में भी हमारा महाविद्यालय हमेशा उत्कृष्ट रहा है। यहां से शिक्षित छात्र वर्ग सेना, पुलिस, शिक्षा के क्षेत्र में, न्याय के क्षेत्र में व सामाज सेवा में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद भी हमारा महाविद्यालय उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र वर्ग जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है आइए हम सब मिलकर राजकीय महाविद्यालय इंदौरा को उंचाई की ओर ले जाएं
शुभकामनाओं सहित !
डॉ. सुमिक्षा गुप्ता